
जानिए कैसे पिछले कुछ सालों में रॉस टेलर ने खुद को फिर से साबित किया
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर के दूसरे पड़ाव पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा साल का बेहतरीन क्रिकेटर चुना गया था और करियर में तीसरी बार उन्होंने रिचर्ड हैडली मेडल अपने नाम किया था।
पिछले कुछ सालों में 36 वर्षीय टेलर ने हर फॉर्मेट में अदभुत प्रदर्शन किया है। आइए समझते हैं किस तरह टेलर ने खुद को दोबारा स्थापित किया है।
उदय
इंग्लैंड के खिलाफ 181 की पारी से हुआ टेलर को दोबारा उदय
इस बात में कोई शक नहीं है कि टेलर किवी टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमेशा भरोसेमंद रहे हैं, लेकिन 2018 में इंग्लैंड सीरीज़ में उनकी बल्लेबाजी कमाल की थी।
पहले वनडे में उन्होंने 116 गेंदों में 113 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जिताया था। हालांकि, तीसरे वनडे में 181 रनों की पारी खेलकर उन्होंने पूरे विश्व को चौंका दिया।
86/3 का स्कोर बनाने वाली न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 336 का स्कोर हासिल कर लिया था।
वनडे करियर
चार भागों में रहा है टेलर का वनडे करियर
टेलर ने साल दर साल वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को सुधारा है।
2006 में डेब्यू से लेकर 2011 तक उन्होंने वनडे में 36.80 की औसत के साथ 3,055 रन बनाए।
2011 से लेकर 2015 विश्वकप तक टेलर का औसत 50.70 का रहा। 2015 से 2017 के बीच उन्होंने 61.48 की अदभुत औसत के साथ रन बनाए।
2018 से 2020 के फाइनल फेज़ में उन्होंने 68.46 की औसत के साथ 1,780 रन बनाए हैं।
2019 विश्वकप
न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर रहा टेलर का प्रभाव
2019 विश्वकप में टेलर का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के लिए अदभुत रहा था।
कप्तान केन विलियमसन के बाद वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। टेलर ने 10 मैचों में 38.89 की औसत के साथ 350 रन बनाए थे।
एक भी शतक लगाए बिना टेलर ने विश्वकप में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 74 रनों की पारी बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
रिकॉर्ड्स
टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज हैं टेलर
जनवरी 2020 में रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
101 मैचों में 7,238 रन बना चुके टेलर ने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पीछे छोड़ा था।
लगभग 9,000 रन बना चुके टेलर वनडे में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज हैं।
पिछले साल उन्होंने 40 इंटरनेशनल मैचों में 48.05 की औसत के साथ 1,826 रन बनाए थे।
जानकारी
नंबर चार पर सबसे आगे हैं टेलर
जनवरी 2018 से टेलर ने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 वनडे में 1,780 रन बनाए हैं जो कि इस नंबर पर अन्य किसी बल्लेबाज से ज़्यादा है। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने इस नंबर पर 1,568 रन बनाए हैं।
2020 टी-20 विश्वकप
टी-20 विश्वकप में टेलर से न्यूजीलैंड को होंगी काफी उम्मीदें
आगामी टी-20 विश्वकप में टेलर न्यूजीलैंड के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।
भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ में टेलर ने 41.50 की औसत के साथ 166 रन बनाए थे।
कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 100 मैचों में 1,909 रन बनाए हैं।
भले ही मैच फिनिश करने की उनकी क्षमता पर सवाल उठते हैं, लेकिन वह भविष्य में किवी टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने रहेंगे।
क्या आप जानते हैं?
तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने रॉस टेलर
भारत के खिलाफ इसी साल अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 232 वनडे और 100 टी-20 मैच खेले हैं।