IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है रॉबिन उथप्पा का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) वापसी की भरपूर कोशिश कर रही है। टीम ने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीते हैं, लेकिन अब उन्हें लगातार जीत हासिल करने की जरूरत है। आज रात को जब टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उतरेगी तो ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। आइए जानते हैं पंजाब के खिलाफ कैसा रहा है उथप्पा का प्रदर्शन।
पंजाब के खिलाफ ऐसा रहा है उथप्पा का प्रदर्शन
Cricketpedia के मुताबिक उथप्पा ने पंजाब के खिलाफ 30 मैचों में 27.53 की औसत के साथ 771 रन बनाए हैं। वह पंजाब के खिलाफ छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 70 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाए हैं। उथप्पा ने पंजाब के खिलाफ अपने रन 136.46 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं और इस टीम के खिलाफ दो बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।
पंजाब के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ उथप्पा का प्रदर्शन
पंजाब के मुख्य तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के खिलाफ उथप्पा ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ भी उथप्पा ने केवल एक बार अपना विकेट खोया है। उथप्पा ने संदीप के खिलाफ 51 गेंदों में 69 रन बनाए हैं। अर्शदीप सिंह के खिलाफ उथप्पा ने सात गेंदों में बिना आउट हुए पांच रन बनाए हैं।
पावरप्ले में कम रहा है उथप्पा का स्ट्राइक-रेट
अधिकतर मैचों में ओपनर के रूप में खेलने वाले उथप्पा का पावरप्ले में स्ट्राइक-रेट 125.62 का रहा है, लेकिन उनका औसत 36.07 का है। बीच के ओवरों में उथप्पा का औसत नीचे रहा है, लेकिन स्ट्राइक-रेट 130 की हो जाती है। अंतिम ओवरों में उथप्पा धुंआधार बल्लेबाजी करते हैं और लगभग 176 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाते हैं। हालांकि, उन्होंने अंतिम ओवरों में बेहद कम बल्लेबाजी की है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
उथप्पा ने इस सीजन सात मैचों में 32.43 की औसत से 227 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उथप्पा ने इस सीजन दो अर्धशतक लगाए हैं और लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे हैं।