वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन?
इंग्लैंड का दौरा समाप्त करने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस दौरे पर काफी महत्व रहेगा क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 29 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.92 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जडेजा का प्रदर्शन और भी अच्छा रहा है। उन्होंने गेंदबाजी में लगभग 30 की औसत के साथ 41 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी पांच से कम की रही है। 36 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वेस्टइंडीज में जडेजा ने नौ वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने छह पारियों में 51 रन बनाए हैं और नाबाद 16 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इस साल जडेजा ने खेले हैं केवल दो वनडे
इस साल जडेजा ने केवल दो वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 रन बनाए हैं। पांच ओवर की गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। जडेजा ने इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और तीन मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने पांच पारियों में 328 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए हैं। टी-20 में उन्होंने पांच मैचों में 123 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा है जडेजा का वनडे करियर
33 साल के जडेजा ने 2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक भारत के लिए 170 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 32.53 की औसत के साथ 2,440 रन बनाए हैं। जडेजा ने वनडे में 13 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वह अब तक 188 विकेट ले चुके हैं। 36 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।