
IPL: युजवेंद्र चहल के खिलाफ कैसा रहा है क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 48वें मुकाबले में अंक तालिका की टॉप-2 टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी।
MI के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर संदेह है और यदि वह मुकाबले से बाहर रहते हैं तो क्विंटन डिकॉक की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
डिकॉक की परीक्षा RCB के स्टार युजवेंद्र चहल जरूर लेने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं चहल के खिलाफ कैसा रहा है डिकॉक का प्रदर्शन।
चहल
चहल के खिलाफ ऐसा रहा है डिकॉक का प्रदर्शन
IPL में डिकॉक ने 61 मैचों में 32.11 की औसत के साथ 1,830 रन बनाए हैं।
आक्रामक ओपनर के तौर पर खेलने वाले डिकॉक ने 133.58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। डिकॉक ने अब तक एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
अब तक डिकॉक ने चहल की 28 गेंदों में 33 रन बनाए हैं और चार बार उनका शिकार बने हैं।
चहल ने 95 मैचों में कुल 116 विकेट चटकाए हैं।
जानकारी
RCB के खिलाफ ऐसा रहा है डिकॉक का प्रदर्शन
RCB के खिलाफ डिकॉक का प्रदर्शन शानदार रहा है। सात मैचों में डिकॉक ने 153.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 38 चौके लगाए हैं।
स्ट्राइक रेट
इस सीजन मिडिल ओवर्स में शानदार रही है डिकॉक की स्ट्राइक रेट
इस सीजन डिकॉक ने 41.56 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं और MI के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
शुरुआत में डिकॉक ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा मिडिल ओवर्स में भी अच्छी बल्लेबाजी की है।
स्पिनर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है।
इस सीजन डिकॉक ने 7-15 ओवर्स में 162.22 की औसत के साथ 146 रन बनाए हैं।
जानकारी
इस सीजन बीच के ओवर्स में चहल ने लिए हैं 10 विकेट
चहल ने इस सीजन 16 ओवर्स मिडिल में फेंके हैं और 10 विकेट चटकाए हैं। बीच में आकर चहल अपनी टीम की वापसी कराने का काम कर रहे हैं और इस मुकाबले में डिकॉक को भी वह रोकने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद
क्या की जा सकती है उम्मीद?
दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर में हुआ था जिसमें RCB ने बाजी मारी थी।
उस मुकाबले मे चहल ने 14 के स्कोर पर डिकॉक को पवेलियन भेजा था।
इस सीजन डिकॉक दो बार लेग स्पिनर्स का शिकार बन चुके हैं।
पिछली चार पारियों में 78*, 53, 46* और 6 रन बनाने वाले डिकॉक इस मैच में चहल के खिलाफ सावधानी बरतना चाहेंगे।