इंग्लैंड बनाम भारत: एंडरसन के खिलाफ कैसा रहा है पुजारा का प्रदर्शन? जानें आंकड़े

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज बुधवार से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण भी शुरु होगा। पिछले संस्करण की उपविजेता रहने वाली भारत दूसरे संस्करण में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। भारत को इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए चेतेश्वर पुजारा से रनों की दरकार रहेगी, लेकिन जेम्स एंडरसन उन्हें रोकने का प्रयास करेंगे। जानें एंडरसन के खिलाफ कैसा रहा है पुजारा का प्रदर्शन।
एंडरसन ने अब तक 162 टेस्ट मैचों में 26.67 की औसत से 617 विकेट लिए हैं। इस बीच 42 रन देकर सात विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 फाइव विकेट हॉल ले लिए हैं। वह टेस्ट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 विकेट पूरे किए थे।
2010 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा वर्तमान समय में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक खेले 86 टेस्ट मैचों में 46.08 की औसत के साथ 6,267 रन बनाए हैं। पुजारा ने टेस्ट में 18 शतक, तीन दोहरे शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने टेस्ट में अपनी 206* रनों की सर्वोच्च पारी इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेली थी।
पुजारा और एंडरसन के बीच अब तक कड़ा मुकाबला हुआ है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पुजारा को कुल सात बार आउट किया है। इस बीच पुजारा ने एंडरसन के खिलाफ 618 गेंदों में 192 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने एंडरसन के खिलाफ 27 चौके भी जमाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लिश दिग्गज ने 519 डॉट गेंदें फेंकी हैं। 2021 में पुजारा ने एंडरसन की 45 गेंदों में केवल चार रन बनाए हैं।
2012 से एंडरसन और पुजारा की आपसी भिड़ंत हो रही है। 2012 में पुजारा ने बिना आउट हुए 160 गेंदों में 70 रन बनाए थे। 2014 में एंडरसन ने उन्हें दो बार आउट किया और 157 गेंदों में 52 रन ही बनाने दिए। 2016 में पुजारा दो बार आउट हुए। 2018 एंडरसन के लिए सबसे बेहतरीन रहा और इस साल उन्होंने पुजारा को तीन बार आउट किया। इस बार पुजारा 171 गेंदों में केवल 34 रन ही बना सके।