टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम में कैसे होगा 125 करोड़ की पुरस्कार राशि का बटवारा?
टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की। इस उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरे भारतीय दल को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया था। इस राशि को खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और चयनकर्ताओं में भी बांटा जाएगा। रिजर्व खिलाड़ियों को भी पैसे दिए जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरी राशि का बटवारा कैसे होगा।
खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे?
टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि से 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उनके अलावा टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। अन्य कोचिंग स्टाफ, जिसमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पार म्हाम्ब्रे हैं, इन सबको पुरस्कार राशि से 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टी-20 विश्व कप की टीम का चयन करने वाले अजीत अगरकर सहित 5 चयनकर्ताओं को भी 1-1 करोड़ मिलेंगे।
रिजर्व खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे?
BCCI की पुरस्कार राशि बैकरूम स्टाफ को भी दी जाएगी। इसमें 3 फिजियोथेरेपिस्ट, 3 थ्रोडाउन विशेषज्ञ, 2 मालिश करने वाले और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं। इन्हें 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे। रिजर्व खिलाड़ियों (रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान) को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वीडियो विश्ष्लेषक, BCCI के स्टाफ सदस्य और टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर को भी इस राशि में से कुछ पैसे दिए जाएंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों समेत कुल 42 लोग वेस्टइंडीज और अमेरिका गए थे।
टी-20 विश्व कप मे ऐसा रहा था भारतीय टीम का सफर
ग्रुप चरण में भारतीय टीम ग्रुप-A में थी और उसने पहले स्थान पर समाप्त किया। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान और USA क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा। टीम ने सुपर-8 में टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। सेमीफाइनल में टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीत मिली थी।
भारतीय टीम का हुआ था जोरदार स्वागत
टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर वापस वतन लौटी भारतीय टीम का जमकर सम्मान और स्वागत किया गया था। टीम बाराबाडोस में तूफान में 3 दिन तक फंस गई थी। पूरी टीम मुंबई में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में 'विजय परेड' करते हुए नजर आई थी। लाखों की संख्या में 3 किलोमीटर तक फैंस मौजूद थे। इसके अलावा पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी दिल्ली में उनके आवास पर मिली थी।