IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है पैट कमिंस का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पिछले सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने काफी महंगी कीमत में खरीदा था। कमिंस ने पिछला सीजन औसत रहा था, लेकिन वह इस सीजन अपने प्रदर्शन को अच्छा करना चाहेंगे। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कमिंस अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं कि अब तक RCB के खिलाफ कैसा रहा है कमिंस का प्रदर्शन।
कमिंस का करियर और RCB के खिलाफ प्रदर्शन
कमिंस IPL का अपना पांचवां सीजन खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 32 मैच खेले हैं। उन्होंने 30.06 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर चार विकेट लेने के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कमिंस की इकॉनमी 8.00 की रही है। KKR के लिए कमिंस 34.64 की औसत के साथ 17 विकेट ले चुके हैं। अब तक उन्होंने RCB के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए हैं जिसमें 2/21 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
RCB के टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ कमिंस का प्रदर्शन
एबी डिविलियर्स के खिलाफ कमिंस ने छह गेंदों में 17 रन खर्च किए हैं और एक भी बार उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। विराट कोहली भी कमिंस एक भी बार आउट नहीं कर सके हैं और उनके खिलाफ 16 गेंदों में 17 रन खर्च किए हैं। पिछले सीजन अपना डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल ने कमिंस की 19 गेंदों में 19 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में कमिंस का प्रदर्शन
शुरुआती छह ओवर्स में कमिंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने पावरप्ले में 30 की औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं। पिछले सीजन उन्होंने पावरप्ले ओवर्स में आठ विकेट झटके थे। मिडिल ओवर्स में वह उतने असरदार नहीं रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 32.57 की औसत के साथ सात विकेट चटकाए हैं। डेथ ओवर्स में कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने डेथ ओवर्स में 25.09 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं।
कमिंस को दिलानी होगी अच्छी शुरुआत
RCB के खिलाफ यदि KKR को जीत हासिल करनी है तो कमिंस को अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। पावरप्ले में उन्हें एक-दो विकेट निकालकर RCB को बैकफुट पर भेजना होगा।