Page Loader
टी-20 विश्व कप: UAE में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

टी-20 विश्व कप: UAE में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 21, 2021
10:17 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर (रविवार) को भारत के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसके रोमांचक होने की भरपूर उम्मीद है। बीते कुछ सालों में पाकिस्तान ने अपने अधिकतर द्विपक्षीय होम सीरीज यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में ही खेले हैं। आइए जानतें हैं UAE में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन।

रिकॉर्ड

UAE में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने UAE में कुल मिलाकर 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से 22 में उन्हें जीत और 14 में हार मिली है। UAE में खेले पिछले 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम अजेय रही है। सितंबर 2016 से शुरू हुए इस शानदार सफर में उन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया है। UAE में पाकिस्तान ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2018 में खेला था।

मैदान

UAE के तीनों मैदानों पर ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन

UAE में खेले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से अधिकतर मैच पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले हैं। इस मैदान पर खेले 25 में से 15 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है जबकि 10 में उन्हें हार मिली है। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले नौ में से छह मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार मिली है।

खिलाड़ी

UAE में पाकिस्तान के लिए इन खिलाड़ियों ने किए हैं शानदार प्रदर्शन

UAE में मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 27 मैचों में 24.59 की औसत के साथ 541 रन बनाए हैं। हफीज के बाद शोएब मलिक (449 रन) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और उन्होंने UAE में 49 की बेहतरीन औसत के साथ 382 रन बनाए हैं। दूसरी ओर हसन अली ने 18.33 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?

2009 में पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने भारत (33) से एक मैच अधिक खेला है। इसमें से 19 में उन्हें जीत और 15 में हार मिली है। 2016 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकता था। उन्हें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।