IPL 2019: जानें, ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 एक और शानदार क्रिकेटिंग सीजन के बाद खत्म होने की कगार पर है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जंग होगी और दोनों ही टीमें अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। जानें, इस सीजन के चैंपियन की कुल कमाई कितनी होगी।
चैंपियन को मिलेंगे 25 करोड़ रुपये
IPL के 12वें संस्करण में ऑफिशियल पेआउट लगभग 50 करोड़ के पास का है। इस सीजन खिलाड़ियो का महत्व काफी ज़्यादा है और उनकी कमाई भी खूब हो रही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि 50 प्रतिशत टीम को और 50 प्रतिशत खिलाड़ियों को दिया जाएगा। इस साल खिताब जीतने वाली टीम को 25 करोड़ रुपये तो वहीं उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
दिल्ली और सनराइजर्स को भी मिलेंगे ढेर सारे रुपए
तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें भी तगड़ी कमाई करेंगी। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ में पहुंचे थे तो उनको क्रमशः 10.5 करोड़ और 8.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
व्यक्तिगत अवार्ड्स पर एक नजर
टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को औरेंज कैप दी जाती है तो वहीं सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। इस सीजन डेविड वॉर्नर का औरेंज कैप जीतना लगभग तय है और उन्हें इसके लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। पर्पल कैप विजेता को भी 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) को भी 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण अवार्ड और उनके ईनाम
पूरे सीजन के दौरान प्रत्येक मैच की समाप्ति पर हमने चार उपहार दिए जाते हुए देखा है जिसमें परफेक्ट कैच अवार्ड, मैक्सिमम सिक्सेस अवार्ड, स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द डे और ड्रीम 11 गेम चेंजर अवार्ड शामिल हैं। हर अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। सीजन के अंत का एक महत्वपूर्ण अवार्ड 'एमर्जिंग प्लेयर अवार्ड' होता है और इस अवार्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं।