LOADING...
भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे कम से कम 3 मुकाबले, जानिए कब और कहां
साल 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे कई मुकाबले (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे कम से कम 3 मुकाबले, जानिए कब और कहां

Jan 02, 2026
11:04 am

क्या है खबर?

साल 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कई शानदार मुकाबले हुए, जिनमें से कुछ मैच अविस्मरणीय थे क्योंकि वे सभी बड़े टूर्नामेंटों में खेले गए थे। एशिया कप के दौरान भारत ने फाइनल समेत 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई थी। हालांकि, अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच साल 2026 में कितने मुकाबले खेले जाएंगे।

विश्व कप

टी-20 विश्व कप 2026 में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

इस साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। इसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट के पहले चरण में 15 फरवरी को दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे और यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तटस्थ स्थल के रूप में खेला जाएगा। यह मैच टूर्नामेंट के अंतिम चरण में दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच का मंच भी तैयार करेगा।

अंडर-19

अंडर-19 वनडे विश्व कप में भी होगी भिड़ंत

जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाले अंडर-19 वनडे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा। भारत और पाकिस्तान को क्रमशः ग्रुप A और B में रखा गया है, जिसका मतलब है कि वे लीग चरण और सुपर सिक्स में आमने सामने नहीं होंगे। हालांकि, सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों के बीच मुकाबला होने की पूरी संभावना है और इसके एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद रहेगी।

Advertisement

टक्कर

महिला टी-20 विश्व कप में भी होगी टक्कर

घरेलू वनडे विश्व कप में मिली सफलता के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करेगी और टी-20 विश्व कप जीतने की उम्मीद रखेगी। यहां भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमें 14 जून को बर्मिंघम के एडजबेस्टन में एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। हालांकि, इसके बाद अन्य टीमों के समीकरण के आधार पर दोनों टीमें टूर्नामेंट के अंतिम चरण में भी भिड़ सकती है।

Advertisement

एशियन गेम्स

एशियन गेम्स में भी हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

इसी साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच जापान के एइचि और नागोया में होने वाले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी। 2010, 2014 और 2022 के बाद क्रिकेट चौथी बार एशियन गेम्स का हिस्सा होगा। भारत पुरुष और महिला दोनों वर्गों का मौजूद चैंपियन है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम एक-एक मुकाबला होने की उम्मीद रहेगी। यह ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के लिए क्वालिफिकेशन साबित होगा।

तनाव

ICC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए द्विपक्षीय मुकाबले संभव नहीं हैं, लेकिन ICC टूर्नामेंटों में दोनों टीमों को आमने-सामने होना पड़ता है। इसका कारण है कि क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी के लिए इन मुकाबलों का बहुत अधिक महत्व होता है। इस साल भारत-पाकिस्तान के उतने मैच होने की गारंटी नहीं है, लेकिन फिर भी दिलचस्प मुकाबलों की एक श्रृंखला है, जिन पर दुनियाभर की नजरें टिकी होंगी।

Advertisement