
PBKS बनाम RR: राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। PBKS के लिए उनके कप्तान केएल राहुल काफी अहम खिलाड़ी हैं और टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक उनके ऊपर निर्भर करती है।
राहुल (331) इस सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आइए जानते हैं RR के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
राहुल का करियर और राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
राहुल अब तक खेले 88 मैचों में 46.53 की औसत से 2,978 रन बना चुके हैं। वह इस लीग में दो शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 18वें स्थान पर हैं।
RR के खिलाफ राहुल ने 19 मैचों में ही 481 रन बना दिए हैं जिसमें 91 के सर्वोच्च स्कोर समेत कुल पांच अर्धशतक शामिल हैं।
हेड-टू-हेड
राजस्थान के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
राजस्थान के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के खिलाफ राहुल ने केवल 43 गेंदों में 72 रन बनाए हैं। दूसरी उनादकट केवल एक ही बार राहुल को आउट कर सके हैं।
इसी तरह क्रिस मॉरिस के खिलाफ भी राहुल केवल एक ही बार आउट हुए हैं और अब तक 34 गेंदों में 63 रन बना चुके हैं। राहुल तेवतिया के खिलाफ राहुल ने बिना आउट हुए 13 गेंदों में 20 रन बनाए हैं।
आंकड़े
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में राहुल का प्रदर्शन
अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले राहुल का प्रदर्शन पारवप्ले में काफी अच्छा रहा है। वह अब तक पावरप्ले में 1,240 रन बना चुके हैं। टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा राहुल ने मिडिल ओवर्स में भी 1,195 रन बनाए हैं।
बीते कुछ सीजन से राहुल ने मैच फिनिश करने की कला भी दिखाई है। वह अब तक डेथ ओवर्स में 543 रन बना चुके हैं।
IPL 2021
सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
RR के खिलाफ इस सीजन हुए पहले मुकाबले में राहुल ने 50 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। राहुल की इस पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे।
इस सीजन की बात करें तो राहुल ने सात मैचों में 66.20 की शानदार औसत के साथ 331 रन बनाए हैं। इस सीजन वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक चार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।