IPL: लेग स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लीग के 44वें मैच में उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना करेगी और वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। शुरुआत में तेजी के साथ रन बनाने के अलावा राहुल ने स्पिनर्स के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि लेग स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है उनका प्रदर्शन।
लेग स्पिनर्स के खिलाफ ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
अब तक राहुल ने 78 मैचों में 45.42 की औसत के साथ 2,544 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में दो शतक लगाए हैं और उनका करियर स्ट्राइक रेट 137.06 का है। अब तक राहुल ने लेग स्पिनर्स के खिलाफ 286 रन बनाए हैं। राहुल ने लेग स्पिनर्स के खिलाफ नौ छक्के और 17 चौके लगाए हैं। अब तक 10 बार वह लेग स्पिनर्स का शिकार भी बने हैं।
इस सीजन दो बार लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं राहुल
इस सीजन लेग स्पिनर्स के खिलाफ राहुल का संघर्ष लगातार जारी है। पिछले सीजनों की तरह राहुल इस सीजन भी लेग स्पिनर्स के खिलाफ परेशान हुए हैं और 11 मैचों में दो बार उनका शिकार बन चुके हैं। राशिद खान और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। 2016, 2018 और 2019 के पिछले तीन सीजन में राहुल सात बार लेग स्पिनर्स का शिकार बने हैं।
IPL 2020 में राहुल का प्रदर्शन
लेग स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करने के बावजूद राहुल ने रन बनाना जारी रखा है। लेग स्पिनर्स के खिलाफ इस सीजन उन्होंने 63 रन बनाए हैं जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल हैं।
क्या की जा सकती है उम्मीद?
प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को मजबूत करने के लिए दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है और वापसी का जज्बा दिखाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट हासिल करने वाले वरुण चक्रवर्ती को KKR केएल राहुल के सामने जल्दी लाने की कोशिश करेगी ताकि उनके रनों की गति पर अंकुश लगाया जा सके।