IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में आज रात होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी और दोनों को ही जीत की सख्त जरूरत है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए PBKS के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा और उन्हें कप्तान केएल राहुल से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं KKR के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
राहुल का IPL करियर और कोलकाता के खिलाफ प्रदर्शन
राहुल अब तक खेले 91 मैचों में 45.81 की औसत से 3,069 रन बना चुके हैं। वह इस लीग में दो शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक IPL में 270 चौके और 122 छक्के भी लगाए हैं। राहुल ने KKR के खिलाफ 12 मैचों में 35.11 की औसत के साथ 316 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 142.98 का रहा है।
KKR के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने KKR के मुख्य स्पिनर सुनील नरेन के खिलाफ 179.59 की स्ट्राइक-रेट के साथ 49 गेंदों में 88 रन बनाए हैं। इस दौरान नरेन ने दो बार उनका विकेट हासिल किया है। वरुण चक्रवर्ती ने राहुल को अब तक परेशान किया है। चक्रवर्ती के खिलाफ राहुल एक बार आउट हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में 18 रन बनाए हैं। टिम साउथी के खिलाफ राहुल ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए हैं।
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में राहुल का प्रदर्शन
अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले राहुल का प्रदर्शन पारवप्ले में काफी अच्छा रहा है। वह अब तक पावरप्ले में 1,313 रन बना चुके हैं। टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के अलावा राहुल ने मिडिल ओवर्स में भी 1,338 रन बनाए हैं। बीते कुछ सीजन से राहुल ने मैच फिनिश करने की कला भी दिखाई है। वह अब तक डेथ ओवर्स में 418 रन बना चुके हैं।
मौजूदा सीजन में अच्छी फॉर्म में रहे हैं राहुल
इस समय राहुल IPL 2021 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान ने 10 मैचों में 52.75 की जबरदस्त औसत से 422 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 132.28 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वह इस सीजन में 91* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा राहुल ने 36 चौके और 18 छक्के लगाए हैं।