Page Loader
IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन

IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2021
10:17 am

क्या है खबर?

राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में अब तक अपने अंदाज में खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। आज रात उनकी टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा और इस मैच में बटलर का अच्छा प्रदर्शन उनकी टीम के लिए काफी अहम होगा। आइए जानते हैं अब तक IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है बटलर का प्रदर्शन।

आंकड़े

ऐसा रहा है बटलर का करियर और चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन

2016 से IPL खेल रहे बटलर ने अब तक खेले 60 मैचों में 34.14 की औसत के साथ 1,741 रन बनाए हैं। 149.31 का स्ट्राइक-रेट रखने वाले बटलर का सर्वोच्च स्कोर 95 है और वह अब तक 11 अर्धशतक लगा चुके हैं। CSK के खिलाफ बटलर ने पांच मैचों में 152.11 की स्ट्राइक-रेट के साथ 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह छक्के और 24 चौके लगाए हैं।

प्रदर्शन

चेन्नई के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन

दीपक चाहर के खिलाफ बटलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी 27 गेंदों में 37 रन बनाए हैं। चाहर उन्हें एक भी बार आउट नहीं कर सके हैं। बटलर ने शार्दुल ठाकुर की 35 गेंदों में 57 रन बनाए हैं और ठाकुर ने दो बार उन्हें आउट किया है। बटलर ने इमरान ताहिर की 11 गेंदों में 19 रन बनाए हैं। ताहिर ने एक बार उन्हें अपना शिकार बनाया है।

बल्लेबाजी

पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में ऐसा रहा है बटलर का प्रदर्शन

IPL में बटलर ने पावरप्ले में 51.4 की शानदार औसत के साथ 771 रन बनाए हैं। उन्होंने अधिकतर मुकाबले ओपनर के तौर पर ही खेले हैं। मिडिल ओवर्स में बटलर की औसत में गिरावट देखने को मिली है और इस दौरान उन्होंने 30.83 की औसत के साथ 709 रन बनाए हैं। डेथ ओवर्स में उनका औसत 26.1 का हो जाता है और इस दौरान उन्होंने 261 रन बनाए हैं।

जानकारी

ऐसी है बटलर की स्ट्राइक-रेट

पावरप्ले में बटलर की स्ट्राइक-रेट 154.82 की रही है। मिडिल ओवर्स में यह घटकर 136.35 की रह जाती है। डेथ ओवर्स में उनकी स्ट्राइक-रेट 176.35 की है जो कि उनकी सबसे बेहतरीन है।