IPL: CSK के खिलाफ अब तक कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं।
सोमवार को RR का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा औऱ जीत हासिल करने के लिए उन्हें बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी।
CSK के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन ठीक रहा है। जानिए CSK के खिलाफ अब तक कैसा प्रदर्शन करते आए हैं बटलर।
दीपक चाहर
दीपक चाहर के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन
CSK के पावरप्ले के सबसे बड़े हथियार दीपक चाहर के खिलाफ बटलर का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
बटलर ने चाहर की 24 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं और कभी भी उनकी गेंद पर आउट नहीं हुए हैं।
हालांकि, RR के खिलाफ चाहर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। RR के खिलाफ खेले चार मैचों में चाहर ने सात विकेट चटकाए हैं।
19 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।
जानकारी
CSK के खिलाफ बटलर ने बनाए हैं 146 रन
CSK के खिलाफ चार मैचों में बटलर ने 155.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 146 रन बनाए हैं। बटलर ने इस दौरान चार छक्के और 17 चौके लगाए हैं।
करियर
अच्छा करियर, लेकिन इस साल खामोश रहा है बटलर का बल्ला
53 मैचों के IPL करियर में बटलर ने 33.57 की औसत के साथ 1,578 रन बनाए हैं।
बटलर ने 10 अर्धशतक लगाए हैं और अब तक 155 चौके तथा 72 छक्के लगा चुके हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 149.86 का है।
हालांकि, इस सीजन बटलर का बल्ला खामोश रहा है और आठ मैचों में वह 24 की औसत के साथ केवल 192 रन ही बना सके हैं।
IPL 2020
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
RR और CSK दोनों ने ही इस सीजन 6-6 मैच गंवाए हैं। रन रेट के कारण CSK सातवें और RR आठवें स्थान पर है।
दोनों ही टीमों ने जीत के साथ सीजन शुरु किया था, लेकिन फिर लगातार मैच गंवाए हैं।
अब तक के मैचों में अधिकतर हार में दोनों टीमों की बल्लेबाजी जिम्मेदार रही है।
सीजन में खुद को बनाए रखने के लिए अब इन्हें हर मैच जीतने होंगे।