Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसे रहे हैं जो रूट के आंकड़े?
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जो रूट

टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसे रहे हैं जो रूट के आंकड़े?

लेखन Neeraj Pandey
Jun 22, 2022
08:30 am

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल हुआ पांचवां टेस्ट जुलाई में खेला जाना है। भारत के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरु कर चुके हैं। इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और बुमराह का सामना उनसे जरूर होगा। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसे रहे हैं दोनों के आंकड़े।

जो रूट

हाल ही में रूट ने पूरे किए हैं अपने 10,000 टेस्ट रन

रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। अब तक रूट ने 49.97 की औसत के साथ 10,0194 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट 14वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और युनिस खान भी ऐसा कर चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए मुख्य गेंदबाज हैं। लगभग छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में बुमराह ने भारत के लिए 27 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.73 की शानदार औसत के साथ 123 विकेट लिए हैं। 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह ने अपने 123 में से 109 टेस्ट विकेट विदेश में हासिल किए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बुमराह ने अब तक टेस्ट में रूट को छह बार आउट किया है। रूट ने बुमराह के खिलाफ 418 गेंदों में 194 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 311 डॉट गेंदें खेली हैं और 21 चौके लगा चुके हैं।

2018

2018 में कड़ी रही थी रूट और बुमराह की भिड़ंत

रूट और बुमराह की भिड़ंत पहली बार 2018 में इंग्लैंड में हुई थी। उस सीरीज में बुमराह ने दो बार रूट को आउट किया था तो वहीं रूट ने उनके खिलाफ 127 गेंदों में 44 रन बनाए थे। बुमराह ने 99 डॉट गेंदें फेंकी थी और रूट को केवल तीन चौके ही लगाने दिए थे। यह बुमराह के लिए केवल दूसरी टेस्ट सीरीज थी। पांच मैचों की सीरीज में रूट ने 319 रन बनाए थे।

2021

2021 में बुमराह ने खूब किया रूट को परेशान

2021 में इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में बुमराह ने रूट को काफी ज्यादा परेशान किया। वह रूट को तीन टेस्ट में तीन बार आउट कर चुके हैं। रूट ने बुमराह के खिलाफ 195 गेंदों में 106 रन बनाए हैं जिसमें 14 चौके शामिल हैं। बुमराह ने कुल 141 डॉट गेंदें फेंकी हैं। उन्होंने भारत की तरफ से सीरीज में सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं तो वहीं रूट ने सर्वाधिक 564 रन बनाए हैं।