2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
2016 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। बुमराह ने हर फॉर्मेट में अपना प्रभाव छोड़ा है। बुमराह तीनों फॉर्मेट में टीम का अटूट हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ही अधिक मुकाबले खेले हैं। आइए जानते हैं 2021 में कैसा रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 विश्व कप का साल होने के कारण भारत ने इस साल बेहद कम वनडे मैच खेले। हालांकि, बुमराह ने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें अधिकतर समय आराम दिया गया था।
टेस्ट में ऐसा रहा बुमराह का प्रदर्शन
इस साल खेले आठ टेस्ट की 14 पारियों में बुमराह ने 29.20 की औसत के साथ 25 विकेट हासिल किए। इस दौरान 64 रन देकर पांच विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बुमराह ने इस साल आठ में से छह टेस्ट विदेश में और दो भारत में खेले। उन्होंने पांच टेस्ट इंग्लैंड में तो वहीं एक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेला। चोट के कारण वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेल पाए थे।
सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे बुमराह
इस साल इंग्लैंड दौरे पर बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। इंग्लैंड दौरे के चौथे मैच की दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही उन्होंने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे। 24 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करके बुमराह ने कपिल देव (25) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था। 28 मैचों में 100 विकेट लेकर इरफान पठान तीसरे स्थान पर हैं।
टी-20 फॉर्मेट में बुमराह ने खेला केवल टी-20 विश्व कप
भारत ने इस साल टी-20 विश्व कप के अलावा तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज भी खेली थी, लेकिन बुमराह ने टी-20 विश्व कप के अलावा कोई अन्य मुकाबला नहीं खेला। उन्होंने UAE में हुए टी-20 विश्व कप पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए थे। 18.4 ओवर्स की गेंदबाजी करने वाले बुमराह की इकॉनमी 5.08 की रही थी। पाकिस्तान के अलावा हर टीम के खिलाफ उन्होंने विकेट लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर यह रिकॉर्ड बना सकते हैं बुमराह
दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने अपने 24 में से 22 टेस्ट घर से बाहर खेले हैं। उन्होंने विदेशों में खेले टेस्ट मैचों में 22.40 की अविश्वसनीय औसत से 97 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, वह विदेशी जमीं पर 100 विकेट लेने वाले केवल 11वें भारतीय गेंदबाज बनने के कगार पर हैं। बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे भारतीय तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे।