पिछले टी-20 विश्व कप में कैसा रहा था भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
महिला टी-20 विश्व कप शुरू होने में बस दो दिनों का समय बचा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर इस खिताब को पहली बार जीतने के लिए जोर लगाएगी। 2020 में आस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारतीय टीम उपविजेता रही थी। ग्रुप स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी, वहीं सेमीफाइनल में उन्होंने इंग्लैंड को हराया था।
भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन
फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और इस मैच में उन्हें 85 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। भारत के लिए शफाली वर्मा ने पांच मैचों में सर्वाधिक 163 रन बनाए थे। पूनम यादव पांच मैचों में 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। दीप्ति शर्मा ने पांच मैचों में 116 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे।