2016 टी-20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
क्या है खबर?
2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले पांच सालों में टी-20 फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2016 टी-20 विश्व कप के बाद से दुनिया में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा है 2016 टी-20 विश्व कप के बाद से भारत का प्रदर्शन।
जानकारी
2016 टी-20 विश्व कप के बाद भारत ने खेले हैं 69 मुकाबले
2016 टी-20 विश्व कप के बाद से भारत ने सबसे अधिक 69 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से 44 मैच जीते हैं। भारत ने इस दौरान केवल 20 मैच ही गंवाए हैं। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है।
टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
2016 टी-20 विश्व कप के बाद टीमों के खिलाफ ऐसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक 12 मैच खेले हैं और सबसे अधिक आठ जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैच खेलने वाली भारतीय टीम को इसी टीम ने सबसे अधिक पांच मैचों में हराया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 11 में सात, श्रीलंका के खिलाफ नौ में सात, बांग्लादेश के खिलाफ छह में पांच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच में तीन, आयरलैंड के खिलाफ दो में दो और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन में दो जीत मिली है।
होम और अवे
होम और अवे मैचों में ऐसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन
भारत ने 32 मैच अपने घर में खेले हैं और घर में उन्हें 21 मैचों में जीत मिली है जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। घर से बाहर भारत ने 37 मैचों में से 22 मैचों में जीत दर्ज की है।
घर से बाहर भारत ने न्यूजीलैंड में सबसे अधिक आठ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उन्हें जीत और दो में हार मिली है। दो टाई मुकाबले भारत ने सुपर ओवर में जीते थे।
सबसे अधिक रन
तीन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 1,500 से अधिक रन
लिमिटेड ओवर्स टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने 51 मैचों में सबसे अधिक 1,572 रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान तीन शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। 2016 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले केएल राहुल 49 मैचों में 1,557 रनों के साथ भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कप्तान विराट कोहली ने भी 47 मैचों में 1,518 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल
चहल ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 48 मैचों में 62 विकेट के साथ इस अवधि में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लेने के साथ भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन भी किया है।
34 मैचों में 40 विकेट लेने के साथ जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
द्विपक्षीय सीरीज
कोहली की टीम ने जीती हैं 23 में से 16 द्विपक्षीय सीरीज
2016 टी-20 विश्व कप के बाद भारत ने 23 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली हैं और 16 में उन्होंने जीत हासिल की है। कोहली की टीम को चार सीरीज गंवानी पड़ी है और तीन ड्रॉ रही है।
चार में से दो सीरीज उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ गवाईं हैं। भारत ने दोनों ही बार घर से बाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज गंवाई है। एक सीरीज दो मैचों की और एक केवल एक मैच की ही थी।