Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत अहमदाबाद टेस्ट जीते बिना फाइनल में कैसे पहुंच सकती है?
फिलहाल दूसरे स्थान पर है भारत (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत अहमदाबाद टेस्ट जीते बिना फाइनल में कैसे पहुंच सकती है?

Mar 10, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद टेस्ट में खुद को मजबूत कर लिया है और इससे भारत की मुश्किलें बढ़ी हैं। यदि भारत यह टेस्ट हारता या मैच ड्रॉ रहता है तो भारत को अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। इस परिस्थिति में भारत को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कम से कम 1 टेस्ट में श्रीलंका को हराए।

परिस्थिति

न्यूजीलैंड के ऊपर निर्भर है काफी कुछ

वर्तमान समय में भारत 60.29 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे और श्रीलंका 53.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यदि कीवी टीम को 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया तो उनका अंक प्रतिशत 70 हो जाएगा। यदि वे एक मैच में हार गए तो उनका अंक प्रतिशत 63.33 रहेगा और ऐसे में ड्रॉ भी भारत को फाइनल में पहुंचा देगा। हालांकि, यदि भारत हारा तो उसे मुश्किल हो सकती है।