चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आई है। उसने 2 खिताब अपने नाम किए हैं और वे 1 बार उपविजेता भी रही है।
आखिरी बार साल 2017 में ये टूर्नामेंट खेला गया था। उस समय भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हराया था।
ऐसे में आइए जानते हैं कि जिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबलों में भारत खेला है, उनमे उसका प्रदर्शन कैसा रहा है?
हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2000 में मिली थी हार
भारत 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 264/6 का स्कोर बनाया था।
सौरव गांगुली ने 117 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 69 रन निकले थे। एक समय भारत का स्कोर 141/0 था, लेकिन पारी खत्म होने तक वे 264/6 तक ही पहुंच पाए।
न्यूजीलैंड ने क्रिस केर्न्स के 102* रन की शानदार पारी की बदौलत 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली थी।
संयुक्त
2002 में रहे संयुक्त रूप से विजेता
भारत ने 2002 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ 2 फाइनल खेले। बारिश के कारण दोनों रद्द हो गए।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244/5 का स्कोर बनाया। भारत का स्कोर 14/0 था तभी बारिश शुरू हुई और मैच रद्द हो गया।
दूसरे दिन पहले ओवर से मैच शुरू हुआ और श्रीलंका ने 222/7 का स्कोर बनाया। भारतीय टीम 8.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी और मैच रद्द हो गया था। दोनों टीमों को संयुक्त विजेता चुना गया।
चैंपियन
2013 में भारतीय टीम बनी चैंपियन
भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश से प्रभावित 2013 का फाइनल 20 ओवर का हुआ था। विराट कोहली (43) और रविंद्र जडेजा (33) की पारियों के बदौलत भारतीय टीम 129/7 का स्कोर बना पाई।
भारतीय गेंदबाजों ने टीम को खेल में बनाए रखा।
इयोन मोर्गन और रवि बोपारा के बीच मजबूत साझेदारी के बावजूद इशांत शर्मा ने लगातार गेंदों पर दोनों को आउट करके मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। भारत को 5 रन से जीत मिली थी।
हार
2017 के फाइनल में मिली हार
2017 का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत को शर्मनाक हार मिली थी। फखर जमान के शानदार 114 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 338/4 का स्कोर बनाया था।
मोहम्मद हफीज (57*) और अजहर अली (59) ने अर्धशतक बनाए।
जवाब में भारत ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और मोहम्मद आमिर (3/16) और हसन अली (3/19) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 180 रनों की बड़ी जीत हासिल की।