स्टीव स्मिथ का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। अब तक कंगारू टीम ने अपने घर पर पाकिस्तान के विरुद्ध दबदबा बनाकर रहा है और वह पैट कमिंस की कप्तानी में भी इसे आगे बरकरार रखना चाहेंगे। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ अपनी टीम के लिए मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। आइए उनके पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके हैं स्मिथ
स्मिथ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 2010 से 2022 के बीच में कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 54.50 की उम्दा औसत के साथ 981 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 165* रन के सर्वोच्च के साथ 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 1,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।
घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 80 का रहा है स्मिथ का औसत
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पाकिस्तान के विरुद्ध कुल 5 टेस्ट की 7 पारियों में 80.16 की औसत के साथ कुल 481 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं। इन पारियों में उनके स्कोर 130, 63, 165*, 24, 59, 4 और 36 रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर स्मिथ ने कुल 48 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 64.51 की औसत से 4,387 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ स्मिथ का प्रदर्शन
स्मिथ ने 4 पारियों में शाहीन अफरीदी की 101 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 बार आउट हुए हैं। फहीम अशरफ के खिलाफ (1 पारी) स्मिथ ने 23 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने बिना आउट हुए 10 रन बनाए हैं। स्मिथ और हसन अली का 3 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 73 गेंदों में 19 रन बनाए हैं। हसन ने उन्हें 1 बार आउट किया है।
बेमिसाल रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने एक दशक से ज्यादा लम्बे टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 58.61 की औसत से 9,320 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 32 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) ने बनाए हैं।