एशेज 2023: लॉर्ड्स में कैसा रहा है स्टीव स्मिथ और जो रूट का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। मेहमान टीम स्टीव स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो पहले टेस्ट में कमाल नहीं कर सके थे।
मेजबान टीम में जो रूट पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी।
इस बीच दोनों बल्लेबाजों के लॉर्ड्स पर किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
रूट
लॉर्ड्स में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 35 पारियों में उन्होंने 52.50 की उम्दा औसत के साथ 1,680 रन बनाए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। वह इस मैदान पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
यहां पर उनसे ज्यादा रन सिर्फ इंग्लैंड के ग्राहम गूच (2,015) और एलिस्टेयर कुक (1,937) ने बनाए हैं।
स्मिथ
लॉर्ड्स में सर्वाधिक औसत वाले मेहमान बल्लेबाज (सक्रिय) हैं स्मिथ
सक्रिय खिलाड़ियों में, स्मिथ के नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने यहां पर 4 मैचों में 54.42 की बेहतरीन औसत के साथ 381 रन बनाए हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में, स्मिथ लॉर्ड्स में सबसे बेहतरीन औसत (कम से कम 5 पारी) वाले मेहमान बल्लेबाज भी हैं।
बता दें, उनके अलावा कोई अन्य मेहमान बल्लेबाज 50 की औसत भी नहीं छू सका है।
दोहरे शतक
लॉर्ड्स में दोनों बल्लेबाजों ने लगाए हैं दोहरे शतक
स्मिथ ने लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने का कारनामा एशेज 2015 के दौरान कर दिखाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी।
वह लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने थे।
इस मैदान पर रूट ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए थे।
हेड-टू-हेड
एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में रूट का बल्ला जमकर चलता है। साल 2013 से 2023 तक खेले गए 30 टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,180 रन बनाए हैं।
इस बीच 180 के उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 41.13 रही है।
स्मिथ ने इंग्लैंड के विरुद्ध 57.84 की औसत के साथ 3066 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर
स्मिथ ने 98 टेस्ट में 59.39 की औसत से 8,969 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 31 शतक और 37 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह 9,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
रूट ने अब तक 131 टेस्ट की 240 पारियों में 50.76 की औसत से 11,168 रन बना लिए हैं, जिसमें 30 शतक भी शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।