Page Loader
IPL में SRH और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
2 मई को SRH से भिड़ेगी RR की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में SRH और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 01, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 2 मई को होगा। संजू सैमसन के नेतृत्व में RR ने अब तक 8 मैच जीते हैं और 1 मैच में शिकस्त झेली है। पैट कमिंस की कप्तानी में SRH ने 5 मैच जीते हुए हैं और 4 में हार झेली है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन 

IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 में RR ने जीत दर्ज की है और इतने ही मैच SRH ने भी जीते हैं। IPL 2023 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। IPL 2024 में SRH और RR पहली बार आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड RR (220) के नाम पर है।

RR

RR से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

RR के कप्तान सैमसन ने SRH के खिलाफ 21 मैचों में 49.43 की औसत और 138.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 791 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। जोस बटलर ने इस टीम के खिलाफ 12 मैचों में 31.75 की औसत से 381 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने SRH के विरुद्ध 19 मैचों में 18.92 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।

SRH

SRH से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन 

SRH के मयंक अग्रवाल ने RR के खिलाफ 13 मैचों में 30.23 की औसत और 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 393 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया हैं। अभिषेक शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 118.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 85 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने RR के विरुद्ध 16 मैचों में 8.35 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

SRH ने राजीव गांधी स्टेडियम में 54 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 21 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां SRH ने 1 मैच टाई भी खेला है। यहां SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है। RR ने इस मैदान पर 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 4 में हार मिली है। RR का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है।