IPL में SRH और MI का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 27 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। MI को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि SRH कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपना शुरुआती मुकाबला हार गई थी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी। आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
MI ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
IPL के इतिहास में SRH और MI के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं। SRH को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली है और उन्हें 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 में दोनों टीम 2 बार आमने-सामने हुई थी और दोनों मैच में MI को जीत मिली थी। MI का SRH के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन और SRH का MI के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन है।
SRH से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से मयंक अग्रवाल ने MI के खिलाफ 17 मैचों में 152.36 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 83 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने 25.22 की औसत से 227 रन बनाए हैं। MI के खिलाफ SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 18 मैचों में 6.52 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
मुंबई से इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 21 मैचों में 22.72 की औसत से 409 रन बनाए हैं। ईशान किशन ने 11 मैचों में 31.09 की औसत से 342 रन बनाए हैं। MI की मौजूदा टीम से जसप्रीत बुमराह ने SRH के खिलाफ 13 मैचों में 22.18 की गेंदबाजी औसत से 16 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमें कुल 8 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें SRH ने 4 जीत दर्ज की है और MI ने भी 4 में ही जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी SRH के नाम दर्ज है। 2019 में SRH ने RCB के विरुद्ध 231/2 का स्कोर बनाया था। इस मैदान पर सबसे कम टीम स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नाम (80 रन) पर है।