IPL में SRH और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 16 मई को होगा।
SRH ने अब तक 7 मैच जीते हैं और अगले मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास करेगी।
5 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी GT अपने आखिरी मैच को जीतकर अभियान समाप्त करना चाहेगी।
इस बीच दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
GT का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैचों को GT ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबला SRH ने जीता है।
इस सीजन की पहली भिड़ंत में GT ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच हुई इकलौती भिड़ंत में SRH ने 34 रन से जीत दर्ज की थी।
GT
GT के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम से शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ 13 मैचों में 39.80 की औसत और 122.46 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
डेविड मिलर ने इस टीम के विरुद्ध 27.30 की औसत और 131.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में मोहित ने SRH के विरुद्ध 13 मैचों में 20.85 की औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं।
SRH
SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से अभिषेक शर्मा ने GT के विरुद्ध 4 पारियों में 35.25 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
एडेन मार्करम ने 4 मैचों में 123.37 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 95 रन बनाए हैं।
GT के विरुद्ध भुवनेश्वर कुमार ने 7 विकेट और उमरान मलिक ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टेडियम
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कुल 76 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 जीत और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 42 जीत दर्ज की है।
SRH ने इस स्टेडियम में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं। 34 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 21 मैच में टीम को हार का सामना (टाई-1) करना पड़ा है।
GT ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है।