Page Loader
IPL में SRH और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
5 अप्रैल को CSK से भिड़ेगी SRH की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में SRH और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 04, 2024
03:48 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 5 अप्रैल को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में CSK फिलहाल 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH अपनी इकलौती जीत के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

SRH के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है, जबकि केवल 5 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 ही मैच खेला गया था, जिसमें CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। SRH ने CSK के खिलाफ अपनी पिछली जीत IPL 2022 में (8 विकेट से) हासिल की थी।

CSK 

CSK से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

CSK की मौजूदा टीम से SRH के विरुद्ध सर्वाधिक रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 22 मैचों में 48.8 की औसत और 145.23 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 25.52 की औसत के साथ 434 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने SRH के खिलाफ 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।

SRH 

SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

SRH की मौजूदा टीम से CSK के विरुद्ध मयंक अग्रवाल ने 119.63 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने इस टीम के खिलाफ 12 मैचों में 143.75 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं, जिसमें 81 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने CSK के खिलाफ 16.73 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।

स्टेडियम

कैसा रहा है राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक कुल 72 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 40 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं। SRH ने अपने घरेलू मैदान पर कुल 52 मैच खेले हैं, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की है और 20 में शिकस्त झेली है। CSK ने इस मैदान पर 6 में से 3 मैच जीते हैं।