भारत में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार (28 सितंबर) से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए कभी भी प्रोटियाज टीम के खिलाफ कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान टीम इस बार हर हाल में नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं भारत में टी-20 में कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन।
भारतीय जमीं पर दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं पांच मैच
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें 11 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच मैच में प्रोटियाज टीम जीती है जबकि तीन में ही भारत जीत सका है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि दो मैच बारिश के भेंट चढ़े थे।
2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की थी शानदार जीत
अक्टूबर 2015 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। उस दौरे का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 200 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था। दूसरे मैच में भारत को 92 पर समेटकर उन्होंने एक और शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा मैच रद्द हो गया था।
2019 में ड्रॉ रही थी सीरीज
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद सितंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी। धर्मशाला में होने वाला पहला टी-20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। अंतिम और निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 134/9 के स्कोर पर रोका था। इसके बाद उन्होंने नौ विकेट शेष रहते हुए मैच जीता और सीरीज बराबर की थी।
इस साल जून में 2-2 से बराबरी पर रही थी सीरीज
इस साल जून में खेली गई टी-20 सीरीज में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली और कटक के शुरुआती दो मैचों में भारत को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। इसके बाद मेजबान टीम ने तीसरे और चौथे मैच को क्रमशः 48 और 82 रनों से जीतकर बराबरी हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।