
IPL के इतिहास में RR का सुपर ओवर में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इस समय जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बीते बुधवार (16 अप्रैल) को इस सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया।
यह IPL के इतिहास में RR का कुल चौथा सुपर ओवर मुकाबला था, जिसमें से उसने अब तक 2 मैच जीते हैं।
इस बीच हम RR के सभी सीजन में हुए सुपर ओवर मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
#1
RR बनाम KKR, 2009
IPL 2009 के 10वें मैच में, RR और KKR ने IPL इतिहास में पहली बार सुपर ओवर खेला था।
उस मैच में दोनों टीमें 150 रन का स्कोर ही बना सकी थी।
आखिर में सुपर ओवर में KKR ने पहले बल्लेबाजी की और क्रिस गेल के 3 चौकों की मदद से 14/1 का स्कोर बनाया।
जवाब में, यूसुफ पठान ने अजंता मेंडिस की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिससे RR ने मैच में जीता था।
#2
RR बनाम KKR, 2014
IPL 2014 के 19वें मैच में RR और KKR के बीच एक और सुपर ओवर मुकाबला देखने को मिला, जिसमें RR एक बार फिर विजयी हुआ।
मैच में दोनों टीमें 152 रन ही बना सकी थी।
इसके बाद सुपर ओवर में KKR ने मनीष पांडे के छक्के की बदौलत सुपर ओवर में 11/2 रन बनाए।
जवाब में, RR ने शेन वॉटसन की मदद से 11/0 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। यह KKR की लगातार दूसरी सुपर ओवर हार थी।
#3
RR बनाम PBKS, 2015
IPL 2015 में RR को PBKS के खिलाफ पहली बार सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।
मैच में दोनों टीमें 191 रन ही बना सकी थी। इसके बाद सुपर ओवर में PBKS ने शॉन मार्श के 3 चौकों की मदद से 15/1 का स्कोर बनाया था।
जवाब में, पहली गेंद पर मिचेल जॉनसन ने शेन वॉटसन को आउट किया और रिद्धिमान साहा के रन आउट होने से RR की टीम 6/2 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
RR बनाम DC, 2025
बीते बुधवार को हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 188/5 का स्कोर बनाया। RR भी पूरे ओवर के बाद 188/4 का स्कोर ही बना सकी।
इसके बाद सुपर ओवर में स्टार्क के खिलाफ RR ने 11 रन बनाए।
RR से संदीप शर्मा सुपर ओवर करने आए। उनके सामने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल किया।
राहुल ने 3 गेंदों में नाबाद 7 रन और स्टब्स ने 1 गेंद में नाबाद 6 रन बनाए।