Page Loader
रोहित शर्मा का टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
रोहित ने नॉकआउट मैचों में 40 की औसत से बनाए हैं रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा का टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Jun 23, 2024
06:59 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक अजेय रही है। सुपर-8 में भारत ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को अपना सुपर-8 का आखिरी मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होना है। ग्रुप-1 में फिलहाल शीर्ष पर मौजूद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। इस बीच रोहित के नॉकआउट मैचों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

रोहित ने नॉकआउट मैचों में 40 की औसत से बनाए हैं रन

रोहित टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 6 पारियों में 40.25 की औसत और 135.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन बनाए हैं। इन नॉकआउट मैचों में रोहित से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सिर्फ विराट कोहली हैं। बता दें कि कोहली ने 4 मैचों में 144.00 की अविश्वसनीय औसत और 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं।

अर्धशतक

नॉकआउट मैचों में कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं रोहित

2007 में हुए पहले संस्करण के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने नाबाद 8 रन बनाए थे। उसी संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे। 2014 के टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में उन्होंने 24 रन और उसी संस्करण के फाइनल में 29 रन बनाए थे। 2016 के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे। 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 27 रन बनाए थे।

प्रदर्शन 

मौजूदा संस्करण में रोहित का प्रदर्शन

टी-20 विश्व कप 2024 में रोहित अब तक नाम के स्वरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। भारतीय कप्तान ने मौजूदा संस्करण में 5 पारियों में 24.75 की औसत और 125.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 99 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 52 रन बनाया है। रोहित ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह 2 पारियों में तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।

आंकड़े

टी-20 विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं रोहित

रोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2007 के टी-20 विश्व कप से की थी। उन्होंने अब तक 156 मैच खेले हैं, जिसकी 148 पारियों में 31.57 की औसत के साथ 4,073 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 121* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में उन्होंने 44 मैचों में 33.18 की औसत से 1,062 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है।