रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 9 जून को होगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध अपना वर्चस्व बनाकर रखा हुआ है और अगले मैच में भी टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच रोहित के पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब रहा है रोहित का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। भारतीय कप्तान ने इस टीम के विरुद्ध 11 टी-20 मैचों में 14.25 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका स्ट्राइक-रेट भी कम (118.75) है। रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 2007 के टी-20 विश्व कप में आया था। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे
पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 बार छूआ है 30 रन का आंकड़ा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक बार 30 रन का आंकड़ा छूआ है। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध टी-20 मैचों में 30, 2, 4, 24*, 0, 10, 0, 12, 28 और 4 के स्कोर किए हैं। टी-20 विश्व कप के इतिहास में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 मैच खेले हैं, जिसमें 17.00 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने रोहित को पहले भी परेशान किया है। मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी पहले भी रोहित के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं। रोहित ने शाहीन के खिलाफ 6 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए हैं और इस बीच 1 बार वह आउट हुए हैं। आमिर ने रोहित को सिर्फ 7 गेंदों पर 2 बार आउट किया है। आमिर के खिलाफ भारतीय कप्तान ने 1 रन बनाया है।
शानदार रहा है रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
रोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2007 के टी-20 विश्व कप से की थी। उन्होंने अब तक 152 मैच खेले हैं, जिसकी 142 पारियों में लगभग 31.45 की औसत के साथ 4,026 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 121* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में उन्होंने 40 मैचों में 36.25 की औसत से 1,015 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है।