
टेस्ट क्रिकेट: सलामी बल्लेबाज के तौर पर कैसे रहे रोहित शर्मा के आंकड़े?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका हालिया फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा था।
रोहित वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद इस खिलाड़ी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
सलामी बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित के आंकड़े
रोहित ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए 43 टेस्ट खेले। इसकी 66 पारियों में 42.81 की औसत से 2,697 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 9 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने 14 मुकाबले खेले और इसकी 25 पारियों में 28.37 की औसत से 681 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ 1 शतक निकला था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन था।
आखिरी
आखिरी दौरे पर नहीं चला था रोहित का बल्ला
रोहित ने 67 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेला, जिसकी 5 पारियों में 6.20 की औसत से रन बनाए और आखिरी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर लिया था।
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका फॉर्म अच्छा नहीं था।
उन्होंने 3 टेस्ट में 15.16 की औसत से रन बनाए थे।
2024
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला रोहित का बल्ला
रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 15 टेस्ट की 27 पारियों में 28.42 की औसत के साथ 739 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है।
रोहित ने कप्तान के तौर पर 24 टेस्ट में 30.58 की औसत से 1,254 रन बनाए थे।
करियर
कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?
टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे।
इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,147) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।