ऋषभ पंत का टेस्ट की चौथी पारी में जोरदार रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर सिमट गई। भारत की दूसरी और मैच की चौथी पारी में ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया। आइए उनका चौथी पारी के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे पंत
पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए। इस बीच 99 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। पंत ने वानखेड़े टेस्ट में 60 और 64 रन के स्कोर किए। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बने थे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (वेलिंगटन, 2009) और रिद्धिमान साहा (कोलकाता, 2016) ऐसा कर चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे बेहतर औसत
क्रिकइंफो के अनुसार, पंत ने टेस्ट की चौथी पारी के दौरान 10 बार बल्लेबाजी की है, जिसमें 54.50 की शानदार औसत से 436 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। चौथी पारी में कम से कम 400 रन बनाने वाले भारतीयों में केवल विजय मांजरेकर (64.57) और सुनील गावस्कर (58.25) ही उनसे बेहतर औसत रखते हैं। बता दें कि पहली 3 पारियों में पंत का औसत 47 से कम है।
चौथी पारी में चौथा सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट
पंत ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी करके प्रभावित किया है। उन्होंने मैच की चौथी पारी में 76.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह 400 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं। वह केवल हमवतन वीरेंद्र सहवाग (81.61), विवियन रिचर्ड्स (79.83) और क्लाइव लॉयड (79.25) से पीछे हैं। पंत ने चौथी पारी में 10 छक्के लगाए हैं। इस मामले में केवल सहवाग (15) ने ही उनसे अधिक छक्के लगाए हैं।
विदेशों में जोरदार रहा है पंत की चौथी पारी का औसत
भारत में चौथी पारी में पंत का औसत 26.33 है। विदेशी मैदानों पर उनका चौथी पारी का औसत 71.40 है। विदेशों में उन्होंने चौथी पारी में खेलते हुए 357 रन बनाए हैं। विदेशी मैदानों पर चौथी पारी में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल गावस्कर (72.21) का औसत उनसे बेहतर है। इस मामले में किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 48 या उससे भी अधिक नहीं है।