Page Loader
IPL में PBKS और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
9 अप्रैल को SRH से भिड़ेगी PBKS की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में PBKS और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 08, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 9 अप्रैल को चंडीगढ़ के मुल्लापुर में होगा। SRH ने इस सीजन में अब तक 2 मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं, जबकि PBKS ने भी 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं और तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर हैं। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

SRH का पलड़ा रहा है भारी 

PBKS के विरुद्ध SRH का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच IPL में 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच में SRH को जीत मिली है, वहीं PBKS सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें SRH ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड SRH (212) के नाम पर है।

SRH

SRH से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

SRH की वर्तमान टीम से PBKS के खिलाफ सर्वाधिक रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 30.4 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने 3 मैचों में 152.3 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के विरुद्ध 19 मैचों में 18.55 की औसत और 18.55 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए हैं।

PBKS 

PBKS से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

PBKS की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने SRH के विरुद्ध 11 मैचों में 124.66 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। लियाम लिविंगस्टोन ने 4 पारियों में 52.33 की औसत और 180.45 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने SRH के खिलाफ 10 मैचों में 21.62 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रदर्शन 

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े 

इस मैदान पर घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं, जबकि 8 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 रन है। IPL में यहां पर अब तक सिर्फ एक मैच इसी सीजन में खेला गया, जिसमें PBKS ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हराया था।