IPL में RR और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 15 मई को होगा। RR ने अपने 12 में से 8 मैच जीते हैं और 4 में हार झेली है। PBKS ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 8 में शिकस्त झेली है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
PBKS और RR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान PBKS को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने 16 मुकाबले जीते हैं। IPL 2024 की पहली भिड़ंत में RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच को PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला RR ने जीता था।
PBKS से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
PBKS की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने RR के खिलाफ 24 मैचों में 32.33 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 86* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने इस टीम के खिलाफ 6 पारियों में 28.66 की औसत से 172 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल ने RR के विरुद्ध 13 मैचों में 7.79 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
RR के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ 22 मैचों में 37.89 की औसत और 143.42 की स्ट्राइक रेट से 720 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने इस टीम के खिलाफ 43.40 की औसत के साथ 5 पारियों में 217 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने PBKS के विरुद्ध 20 मैचों में 19.20 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में RR ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच में उन्हें जीत और 1 में हार मिली है। PBKS ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर RR (199/4) ने बनाया है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी धवन (86*) ने खेली है। इस मैदान पर सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन नाथन एलिस (4/30) के नाम पर है।