Page Loader
IPL में PBKS और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
23 मार्च को आमने-सामने होंगी DC और PBKS (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में PBKS और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 22, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में 23 मार्च को होगा। दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। IPL 2024 में DC की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे, जो सड़क दुर्घटना के कारण पिछला सीजन नहीं खेल सके थे। PBKS का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

बराबरी का रहा है मुकाबला 

IPL में दोनों टीमों ने अब एक-दूसरे को कड़ी चुनौती पेश की है। क्रिकइंफो के अनुसार, पिछले 16 संस्करणों में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें PBKS और DC दोनों ने 16-16 मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले सीजन में दोनों के बीच हुए 2 मुकाबलों में भी दोनों ने 1-1 मैच जीता था। हालांकि, DC ने PBKS के खिलाफ अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है।

DC 

DC से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

DC की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर ने PBKS के खिलाफ अब तक 25 मैच खेले हैं, जिसमें 50.22 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,105 रन बनाए हैं। वहीं पृथ्वी शॉ ने PBKS के खिलाफ 9 मैचों में 153.23 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। अक्षर पटेल ने PBKS के खिलाफ 8 मैचों में 14.72 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

PBKS

PBKS से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

PBKS की मौजूदा टीम से धवन ने DC के खिलाफ 19 मैचों में 30.94 की औसत और 139.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 557 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 92 रन के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 6 मैचों में 36.16 की औसत से 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। हर्षल पटेल ने इस टीम के विरुद्ध 11 मैचों में 30.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

पहली बार IPL के किसी मैच की मेजबानी करेगा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम 

यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 मैचों में से 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 8 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 148 और दूसरी पारी का 116 रन है। यहां सबसे बड़ा स्कोर जम्मू-कश्मीर (238/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश) और न्यूनतम स्कोर मेघायल (53 बनाम हरियाणा) के नाम है। बड़ौदा ने मुंबई के खिलाफ 147 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया है।