मुस्तफिजुर रहमान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विदेशी धरती पर कैसा रहा है प्रदर्शन?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज की हार के बाद अब 6 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज में उसकी नजर जीत दर्ज करने पर होगी। हालांकि, पिछले 14 टी-20 मैचों में वह भारत को सिर्फ एक बार हरा पाई है। बांग्लादेश के लिए उसके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वह इस प्रारूप के अनुभवी खिलाड़ी हैं। आइए उनके घर के बाहर के आंकड़े जानते हैं।
मुस्तफिजुर ने घर के बाद 57 मैचों में चटकाए हैं 71 विकेट
ESPN क्रिकइंफो के अनुसार, मुस्तफिजुर ने विदेशी और तटस्थ स्थानों पर खेले गए 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 22.63 की रही, जबकि इकॉनमी रेट 7.88 की रही है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लिए अपने दोनों 5 विकेट हॉल भी घर से बाहर लिए हैं। वह 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन (80) घर से बाहर सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मुस्तफिजुर ने एशिया ने चटकाए हैं 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
मुस्तफिजुर ने एशिया में 7.49 की इकॉनमी से कुल 89 विकेट लिए हैं। भारत में वह 6 मैचों में 8.21 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस वर्ष की शुरुआत में वह टी-20 मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने थे। उन्होंने अमेरिका के विरुद्ध 10 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। मुस्तफिजुर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का छक्का लगाने वाले पूर्ण सदस्य टीम के छठे गेंदबाज बने हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी
मुस्तफिजुर ने फिलहाल 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.32 की औसत से 128 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.40 की है। वह शाकिब (149) के बाद बांग्लादेश के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 7.47 की शानदार इकॉनमी से 333 टी-20 विकेट लिए हैं। इस स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2024 में 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.87 की औसत से रन खर्च कर 23 विकेट लिए हैं।