
IPL में MI और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 17 मई को होगा।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी MI की टीम ने 13 में से 4 मैच जीते हैं और 9 मैच हारे हैं।
LSG ने 13 में से 6 जीते हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
MI के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
LSG और MI के बीच IPL के इतिहास में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। LSG को 4 मुकाबले में जीत मिली है और MI ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मैच में LSG को 4 विकेट से जीत मिली थी।
IPL 2023 में 1 मैच LSG ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबले में MI को जीत मिली थी।
LSG
LSG के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
LSG के कप्तान केएल राहुल ने MI के खिलाफ 17 मुकाबले खेले हैं। इसकी 17 पारियों में उन्होंने 81.36 की औसत और 135.60 की स्ट्राइक रेट से 895 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने इस टीम के खिलाफ 15 मैच में लगभग 29 की औसत से 312 रन बनाए हैं।
LSG के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने MI के खिलाफ 22 मैच में 25 विकेट लिए हैं।
MI
MI के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
ईशान किशन ने LSG के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.40 की औसत से 127 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने इस टीम के खिलाफ 136.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं।
MI के आकाश मधवाल ने LSG के खिलाफ 2 मैच में 5 विकेट झटके हैं। उन्हें छोड़कर सक्रिय गेंदबाजों में और किसी ने कुछ खास नहीं किया है।
स्टेडियम
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 115 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 जीत और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 62 जीत दर्ज की है।
MI ने इस स्टेडियम में अब तक 84 मुकाबले खेले हैं। 51 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 32 मैच में टीम को हार का सामना (टाई-1) करना पड़ा है।
LSG ने इस मैदान पर 2 मैच जीते हैं और 2 में ही शिकस्त झेली है।