IPL में LSG और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 30 मार्च को इकाना स्टेडियम में होगा।
PBKS ने अपने 2 में से एक मैच जीता हुआ है, जबकि LSG को अपने शुरुआती मुकाबले में हार मिली है।
IPL 2024 में केएल राहुल के नेतृत्व में LSG अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-तू-हेड
PBKS के खिलाफ LSG ने जीते हैं 2 मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक IPL के इतिहास में 3 मैच खेले गए हैं। LSG को इस दौरान 2 मैच में जीत मिली और PBKS ने 1 मैच अपने नाम किया है।
दोनों टीम के बीच IPL 2023 में 2 मैच खेले गए थे, जिसमें से 1 मैच PBKS ने और 1 मुकाबला LSG ने जीता था।
IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे LSG ने 20 रन से अपने नाम किया था।
PBKS
PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
PBKS की मौजूदा टीम से सिकंदर रजा ने LSG के विरुद्ध 2 पारियों में 46.5 की औसत और 147.61 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 93 रन बनाए हैं।
लियाम लिविंगस्टोन ने इस टीम के खिलाफ अपनी 2 पारियों में 136.66 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं।
कगिसो रबाडा ने PBKS के खिलाफ 3 मैचों में 15.5 की औसत के साथ 8 विकेट चटकाए हैं।
हर्षल पटेल ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
LSG
LSG से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
LSG की वर्तमान टीम से क्विंटन डिकॉक ने PBKS के विरुद्ध 11 मैचों में 36.9 की औसत और 126.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 369 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने 8 पारियों में 50.2 की औसत और 168.45 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।
क्रुणाल पांड्या ने PBKS के विरुद्ध 8.02 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टेडियम
इकाना स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
LSG ने इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और इतने में ही हार झेली है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।
PBKS ने इस मैदान पर इकलौता मैच खेला हुआ है, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।
इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर LSG (193/6 बनाम DC) ने बनाया है। सबसे कम स्कोर भी LSG (108 बनाम RCB) के नाम पर दर्ज है।