Page Loader
IPL में KKR और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
23 मार्च को SRH से भिड़ेगी KKR (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में KKR और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Mar 22, 2024
07:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 23 मार्च को होगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। SRH अपने नए कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में चुनौती पेश करेगी। उनके कंधो पर SRH को 2016 के बाद दूसरा खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। इस बीच KKR और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

KKR का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 25 मैचों में आमने-सामने हुई है, इसमें से 16 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 9 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं। IPL 2023 में, दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज की थी। बता दें कि KKR ने SRH के खिलाफ अपने पिछले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है।

KKR

KKR से इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

KKR की मौजूदा टीम से नितीश राणा ने SRH के खिलाफ 35.8 की औसत और 138.4 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। श्रेयस अय्यर ने इस टीम के खिलाफ 32.38 की औसत और 115.02 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने SRH के विरुद्ध 18.23 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।

SRH

SRH से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

SRH की मौजूदा टीम से राहुल त्रिपाठी ने KKR के खिलाफ 10 मैचों में 30.8 की औसत और 167.39 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए। मयंक अग्रवाल ने इस टीम के खिलाफ 122.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार ने KKR के विरुद्ध 27 मैचों में 24 की औसत और 7.68 की इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए हैं।

आंकड़े

ईडन गार्डन में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

ईडन गार्डन स्टेडियम पर KKR ने अब तक कुल 81 मैच खेले हैं, जिसमें से 47 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 34 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। SRH ने इस ऐतिहासिक मैदान पर IPL के कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है, जबकि 6 में उन्हें शिकस्त मिली है। SRH का इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर 228 रन रहा है।