
IPL में KKR और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 16 अप्रैल को होगा।
RR ने अब तक 6 में से 5 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में टीम शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद KKR ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है।
दोनों टीमें इस लीग में कुल 28 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 13 मैच RR ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।
IPL 2023 में हुई इकलौती भिड़ंत में RR ने KKR को 9 विकेट से हराया था।
दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर RR (217) ने बनाया है।
RR
RR से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने KKR के विरुद्ध 19 मैचों में 30.41 की औसत और 125.48 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
जोस बटलर ने इस टीम के खिलाफ 12 पारियों में 33.63 की औसत और 138.57 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल ने KKR के विरुद्ध 21 मैचों में 7.73 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं।
KKR
KKR से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से मनीष पांडे ने RR के विरुद्ध 15 मैचों में 31.25 की औसत और 134.40 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने RR के खिलाफ 11 पारियों में 35.50 की औसत और 132.95 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं।
सुनील नरेन ने RR के विरुद्ध 7.11 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
स्टेडियम
ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
ईडन गार्डन स्टेडियम पर KKR ने कुल 83 मैच खेले हैं, जिसमें से 49 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 34 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
RR ने इस ऐतिहासिक मैदान पर IPL के कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 8 में शिकस्त झेली है।
इस मैदान पर IPL के कुल 88 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और पहली गेंदबाजी वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं।