IPL में KKR और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 26 अप्रैल को होगा।
अपने 7 में से 5 मैच जीतने वाली KKR की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि अपने 8 में 2 मैच जीतने वाली PBKS की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
KKR की टीम का पलड़ा रहा है भारी
IPL के इतिहास में PBKS के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें इस लीग में कुल 32 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मैच KKR ने जीते हैं, जबकि 11 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है। IPL 2023 में हुई 2 भिड़ंत में 1 मुकाबला KKR ने जीता था और 1 मुकाबले में PBKS को सफलता मिली थी।
KKR
KKR से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से PBKS के खिलाफ मनीष पांडे ने 24 मैचों में 28.94 की औसत और 117.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर ने इस टीम के विरुद्ध 12 मैचों में 29.45 की स्ट्राइक रेट से 324 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
सुनील नरेन ने PBKS के खिलाफ 24 मैचों में 19.90 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं।
PBKS
PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
PBKS की मौजूदा टीम से KKR के खिलाफ शिखर धवन ने 31 मैचों में 30.23 की औसत और 118.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 907 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने इस टीम के विरुद्ध 5 मैचों में 53.75 की औसत के साथ 215 रन अपने नाम किए हैं।
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने KKR के खिलाफ 9 मैचों में 15.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं।
ईडन गार्डन
ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
ईडन गार्डन स्टेडियम पर KKR ने कुल 83 मैच खेले हैं, जिसमें से 49 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 34 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
PBKS ने इस ऐतिहासिक मैदान पर IPL के कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 9 में शिकस्त झेली है।
इस मैदान पर IPL के कुल 90 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और पहली गेंदबाजी वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं।