Page Loader
IPL में KKR और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
14 अप्रैल को LSG से भिड़ेगा KKR (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में KKR और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 13, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 14 अप्रैल को होगा। अपने 4 में से 3 मैच जीत चुकी KKR की टीम फिलहाल तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि 5 में से 3 मैच जीतने वाली LSG की टीम चौथे पायदान पर है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

अब तक LSG को हरा नहीं पाई है KKR की टीम 

IPL में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं और तीनों में LSG को जीत मिली है। KKR एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही है। पिछले सीजन में हुई इकलौती भिड़ंत में LSG ने 1 रन से जीत दर्ज की थी। IPL 2022 के दौरान 2 बार टीमें आमने-सामने थी और दोनों में LSG विजेता बनी थी। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर LSG (210) ने बनाया है।

LSG 

LSG से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

LSG की मौजूदा टीम से KKR के खिलाफ केएल राहुल ने 15 मैचों में 41.00 की औसत और 137.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 451 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने अपने नाम 6 अर्धशतक किए हैं। क्विंटन डिकॉक ने KKR के विरुद्ध 14 पारियों में 37.08 की औसत और 147.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 445 रन बनाए हैं। अमित मिश्रा ने इस टीम के खिलाफ 6.88 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए हैं।

KKR

KKR से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

KKR की मौजूदा टीम से रिंकू सिंह ने LSG के विरुद्ध 3 पारियों में 56.50 की औसत के साथ 113 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने इस टीम के खिलाफ 146.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए हैं। अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने LSG के विरुद्ध 6.25 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

स्टेडियम 

ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

ईडन गार्डन स्टेडियम पर KKR ने कुल 82 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 34 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। LSG ने इस ऐतिहासिक मैदान पर IPL के कुल 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 1 में शिकस्त झेली है। इस मैदान पर IPL के कुल 87 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और पहली गेंदबाजी वाली टीमों ने 51 मैच जीते हैं।