Page Loader
IPL में KKR और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
इस सीजन अब तक KKR ने जीत लिए हैं अपने 5 मैच (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में KKR और DC का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 28, 2024
04:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 29 अप्रैल (सोमवार) को होगा। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अपने 8 में से 5 मैच जीत चुकी KKR फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि ऋषभ पंत की अगुआई वाली DC ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और छठे पायदान पर है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

DC के खिलाफ KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच 

KKR और DC के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान DC को 15 मैच में जीत मिली है। KKR ने 17 मैच अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में KKR ने 106 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, इसे DC ने अपने नाम किया था।

KKR

KKR के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

KKR की मौजूदा टीम से मनीष पांडे ने DC के खिलाफ 21 मैचों में 38.08 की औसत और 122.19 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 80* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं। श्रेयस ने DC के खिलाफ 3 मैचों में 38 की औसत और 140.74 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में सुनील नरेन ने DC के विरुद्ध 24.65 की औसत के साथ 23 विकेट चटकाए हैं।

DC 

DC के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन 

DC की मौजूदा टीम से डेविड वार्नर ने KKR के खिलाफ 27 मैचों में 44.79 की औसत और 145.27 की स्ट्राइक रेट से 1,075 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। पंत ने KKR के खिलाफ 15 मैचों में 148.54 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 358 रन अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 7.16 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए हैं।

स्टेडियम

ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

ईडन गार्डन स्टेडियम पर KKR ने कुल 86 मैच खेले हैं, जिसमें से 50 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 36 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। DC ने इस ऐतिहासिक मैदान पर IPL के कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 7 में शिकस्त झेली है। इस मैदान पर IPL के कुल 91 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और पहली गेंदबाजी वाली टीमों ने 54 मैच जीते हैं।