केन विलियमसन का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 12 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। कीवी कप्तान केन विलियमसन लम्बे समय के बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वह पिछले कुछ सालों से चोट के कारण टी-20 क्रिकेट नहीं खेल सके थे। घरेलू परिस्थितियों में विलियमसन अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। आइए उनके पाकिस्तान के विरुद्ध टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रहा है विलियमसन का औसत
विलियमसन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 19 टी-20 मैचों में 36.50 की औसत और 116.33 की स्ट्राइक रेट से 584 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विलियमसन के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन वाले कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (526) है।
न्यूजीलैंड की धरती पर विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन ने न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी-20 पारियों में 39.44 की औसत और 121.78 की स्ट्राइक रेट से 355 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। विलियमसन ने अपने घर पर कुल 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 39.06 की औसत और 128.99 की स्ट्राइक रेट से 1,250 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकले हैं।
विलियमसन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
विलियमसन ने अब तक 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.29 की औसत और 123.01 की स्ट्राइक रेट से 2,464 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा है। विलियमसन ने कप्तान के तौर पर 69 मैचों में 33.47 की औसत से 2,042 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं।
सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विलियमसन
विलियमसन (2,464) आगामी सीरीज में 36 रन और बनाते ही अपने 2,500 रन पूरे कर लेंगे। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले गुप्टिल के बाद सिर्फ दूसरे कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर विलियमसन रनों के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (2,514) को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं, तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व के 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।