Page Loader
टी-20 विश्व कप के इतिहास में हरमनप्रीत कौर की कैसे रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े 
टी-20 विश्व कप के 4 संस्करणों में हरमनप्रीत ने की है कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप के इतिहास में हरमनप्रीत कौर की कैसे रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े 

Oct 15, 2024
01:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने अपने 4 में से सिर्फ 2 मैच जीते, जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। हरमनप्रीत की अगुआई में भारत ने चौथे विश्व कप संस्करण में हिस्सा लिया और अब तक टीम कोई खिताब नहीं जीत सकी। आइए उनके नेतृत्व में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

भारत 

टी-20 विश्व कप 2024 में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन 

भारतीय टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से शिकस्त मिली थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 82 रन से हराया। अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 रन से शिकस्त मिली। ग्रुप-A से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

आंकड़े 

टी-20 विश्व कप 2024 में बल्लेबाजी में अच्छा रहा हरमनप्रीत का प्रदर्शन 

भले ही हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी हो, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान ने 4 पारियों में 133.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 150 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। शफाली वर्मा ने 4 पारियों में 105.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 97 रन बनाए।

प्रदर्शन 

हरमनप्रीत की कप्तानी में एक बार उपविजेता रही थी भारतीय टीम

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2018, 2020, 2023 और 2024 के टी-20 विश्व कप के संस्करण में हिस्सा लिया है। इनमें से 2018 और 2023 में टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी। इसके अलावा 2020 में टीम उपविजेता रही थी। हरमनप्रीत के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप में भारत ने 19 मैच खेले हैं, जिसमें 13 में टीम जीती (जीत प्रतिशत- 68.42) है और 6 में हार झेली है।

बल्लेबाजी 

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में अच्छा रहा है प्रदर्शन

टी-20 विश्व कप में कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत ने 19 मैचों में 32.06 की औसत और 125.91 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 481 रन बनाए है। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने टी-20 विश्व कप में कुल 33 पारियों में 25.03 की औसत और 112.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 726 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।