भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी।
बता दें आखिरी बार 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज दौरे में कोई टी-20 मैच खेला था।
इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
आपसी भिड़ंत में भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने छह मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।
दिलचस्प रूप से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिछले चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है।
बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने बनाए हैं 585 रन
भारत-वेस्टइंडीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। रोहित ने 18 मैचों में 39.00 की औसत से 585 रन बनाए हैं।
वहीं कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 570 रन बनाए हैं। हालांकि, वह टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
वेस्टइंडीज की टीम से निकोलस पूरन भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूरन ने भारत के विरुद्ध 41.88 की औसत से 335 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
भुवनेश्वर कुमार दोनों देशों के बीच हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
इस सूची में रविंद्र जडेजा (9), शेल्डन कॉट्रेल (9) और दीपक चाहर (9) अन्य गेंदबाज हैं।
डेरेन सैमी के नाम ही एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/16) का रिकॉर्ड भी है। उनके अलावा सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक मैच में चार विकेट (4/38) लिए हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 सीरीज जीत चुका है भारत
अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है।
विशेष रूप से भारत, वेस्टइंडीज की धरती पर पिछली चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीतते आया है।
आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज हारा (0-1) था।
उस सीरीज में भारत की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे।