हरमनप्रीत कौर का टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
महिलाओं का टी-20 विश्व कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। वह अपने नेतृत्व में भारत को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी। आइए टी-20 विश्व कप में हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में हरमनप्रीत ने खेले हैं 35 मैच
हरमनप्रीत ने टी-20 विश्व कप में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें 20.57 की औसत और 107.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 576 रन बनाए हैं। वह टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। सिर्फ मिताली राज (726) ने उनसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस वैश्विक टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 2 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुई हैं।
बतौर कप्तान कैसा रहा है हरमनप्रीत का प्रदर्शन?
कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत ने 15 मैच खेले हैं, जिसमें 23.64 की औसत और 122.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 11 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है। वह टी-20 विश्व कप में शतक लगानी वाली 3 कप्तानों में से एक हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और इंग्लैंड की हीथर नाइट कप्तान के तौर पर शतक लगा चुकी हैं।
पिछले विश्व कप में कमाल नहीं दिखा सकीं थी हरमनप्रीत
पिछला टी-20 विश्व कप फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें हरमनप्रीत कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। भारतीय कप्तान ने 5 पारियों में 23.60 की औसत और 103.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 118 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हारकर बाहर हो गई थी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 173 मैच खेले हैं, जिसमें 28.08 की औसत और 107.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,426 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (4,348) और स्मृति मंधाना (3,493) ही हैं।