IPL में GT और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
शुभमन गिल के नेतृत्व में GT ने अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं, जबकि शिखर धवन की अगुआई में PBKS ने अपने 3 में से 1 मुकाबला जीता हुआ है।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और PBKS के बीच IPL में 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान GT को 2 मैच में जीत मिली है और 1 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। उस मैच को GT ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
साल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला GT ने जीता था।
GT
GT से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम से गिल ने PBKS के खिलाफ 11 मैचों में 56.71 की औसत और 138.81 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं।
रिद्धिमान साहा ने इस टीम के विरुद्ध 120.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में PBKS के खिलाफ उमेश यादव ने 21 मैचों में 17.38 की औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
PBKS
PBKS से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
PBKS की मौजूदा टीम से धवन ने GT के खिलाफ 3 मैचों में 52.5 की औसत और 115.38 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
लियाम लिविंगस्टोन ने इस टीम के विरुद्ध 254.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं।
GT के खिलाफ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3 मैचों में 14.85 की औसत के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
GT ने इस मैदान पर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 4 में शिकस्त झेली है।
PBKS ने यहां पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और इतने में ही हार झेली है।