IPL में GT और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 13 मई को होगा। GT ने अपने 12 में से 5 मैच जीते हुए हैं, जबकि 7 में उन्हें शिकस्त मिली है। वहीं प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी KKR ने अपने 12 में से 9 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
KKR के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और KKR के बीच IPL के इतिहास में 3 मुकाबले खेले गए हैं। GT को 2 मुकाबलों में जीत और 1 मैच में हार मिली है। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच में KKR को जीत मिली थी और 1 मैच GT ने अपने नाम किया था। IPL 2022 का एकमात्र मैच GT ने 8 रन से जीता था। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।
KKR से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से वेंकटेश अय्यर ने GT के विरुद्ध 3 पारियों में 37.00 की औसत और 156.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 111 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं। रिंकू सिंह ने इस टीम के खिलाफ 3 पारियों में 51.00 की औसत और 147.82 की स्ट्राइक रेट से 102 रन अपने नाम किए हैं। आंद्रे रसेल ने GT के खिलाफ 2 पारियों में 6.80 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
GT से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
रिद्धिमान साहा ने KKR के खिलाफ 20 मैचों में 28.27 की औसत और 133.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 509 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल हैं। डेविड मिलर ने इस टीम के विरुद्ध 15 मैचों में 129.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 284 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में लेग स्पिनर राशिद खान ने KKR के विरुद्ध 15 मैचों में 24.76 की औसत के साथ 17 विकेट लिए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं। GT ने इस मैदान पर कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 जीते हैं और 7 में शिकस्त झेली है। KKR ने यहां पर 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 3 में ही हार मिली है।